हिंदू नव वर्ष के रंग, गणगौर के संग—पक्की भाईली फाउंडेशन द्वारा आयोजित शानदार सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ
- A1 Raj
- 25 मार्च
- 2 मिनट पठन
हिंदू नव वर्ष के रंग, गणगौर के संग—पक्की भाईली फाउंडेशन द्वारा आयोजित शानदार सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ
पक्की भायली फाउन्डेशन ने सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया
सोनू अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर का विशेष स्वागत किया गया
मानसरोवर , जयपुर। हिंदू नव वर्ष के रंग, गणगौर के संग—पक्की भाईली फाउंडेशन द्वारा आयोजित शानदार सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, कलाकारों एवं गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

पक्की भाईली फाउंडेशन की फाउंडर सोनू अग्रवाल ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियां फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा पिछले एक-दो माह से की जा रही थीं, जिससे इसे भव्य और प्रभावशाली बनाया जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर का विशेष स्वागत किया गया। आयोजन को सफल बनाने में उमा अग्रवाल (शांति गोपाल हॉस्पिटल), बसंत जैन (सरस्वती प्रिंटिंग प्रेस), कलांकित, पक्की भाईली फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर ओनारिका एंटरटेनमेंट अमृता श्री, गीतांजलि क्रिएशन मनु शर्मा, सीमा माही (स्टाइल इन एग्जॉटिका), दीपक एवं हर्षद (मालाबार ज्वैलर्स), नीलिमा सोनी (जीजेकेजे ज्वैलर्स), रोहित शर्मा (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर इन घूमर), सरिता शर्मा (सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट, सीकर) समेत कई गणमान्य व्यक्तियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
इस भव्य आयोजन में विभिन्न पारंपरिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कंचन लता राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत तलवार डांस और सोनू जी द्वारा प्रस्तुत लाठी डांस ने रंगमंच की शोभा बढ़ा दी। साथ ही, गणगौर डांस और नुक्कड़ नाटक भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। इन प्रस्तुतियों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाकर कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया।

कार्यक्रम के दौरान ब्रांड आइकॉन एवं चेस्टर लेडीज क्लब की नीतू जैन की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया। आयोजन के दौरान विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, साहित्यिक विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें समाजसेवी, कलाकारों एवं विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर फोटोग्राफर डालेंद्र तिवारी, निशुल्क सेवा देने वाले फोटोग्राफर विनय सौकिया, नरेंद्र उपाध्याय, संतोष फतेहपुरिया, शेफाली जैन, मूर्ति मीना एवं जयपुर की प्रसिद्ध गायिका अपर्णा बाजपेई का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सोनू ने सभी अतिथियों, आयोजकों एवं सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया और सनातनी संस्कृति के उत्थान हेतु ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की।
पक्की भायली फाउन्डेशन ने सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया
(सी न्यूज वन के लिए कंचन लता राजपुरोहित की रिपोर्ट)
सांस्कृतिक उजास
हिंदू नव वर्ष के रंग संग,
गणगौर की छवि के संग।
संस्कृति की जोत जलाने,
पक्की भाईली आई अंग।
सज गया मंच, सजी सभा,
लोक परंपरा महकी नभा।
तलवार लहराए नृत्य नयी,
लाठी की गूंज से गूंज उठी धरा।
कलाकारों की छवि निराली,
गीत-संगीत की बही लाली।
सम्मान के मोती बरस पड़े,
संस्कारों की बगिया फिर चहक उठी।
सोनू जी का दृढ़ था सपना,
संस्कृति का दीप ना हो मंद।
संग-साथ सभी ने दिया,
बनी यह शाम एक अनमोल छंद।
जयपुर की माटी ने देखा,
संस्कृति का यह पावन संग।
हम सब साथ रहें सदा,
रखें सनातन ज्योत द्रढ़ अडिग
रचयिता🌷
Kanchan Lata Rajpurohit



















टिप्पणियां