महाराज पंचांग का विमोचन
- A1 Raj
- 28 मार्च
- 1 मिनट पठन
महाराज पंचांग का विमोचन
जयपुुर 28 मार्च 2025 1852 ई. में जयपुर महाराज रामसिंह द्वितीय द्वारा स्थापित जयपुर में स्थित राजकीय महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय द्वारा जयपुर की समृद्ध ज्योतिष परम्परा के अन्तर्गत ‘महाराज पंचांग’ का प्रकाशन किया जाता है।
यह पंचांग तिथि, वार, नक्षत्र, योग, करण इत्यादि की सम्पूर्ण विवेचना के साथही मुहूर्त इत्यादि के निर्णय हेतु ज्योतिर्विदो एवं जन सामान्य के लिए अत्यधिक उपयोगी है।

मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विक्रम संवत् 2082 के पंचांग का विमोचन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष माननीय श्री वासुदेव देवनानी के कर कमलों से विधानसभा में किया गया।
इस अवसर पर जगद्गुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. विनोद शास्त्री पंचांग की प्रधान सम्पादक प्रो. शालिनी सक्सेना, सम्पादक डॉ. आलोक शर्मा, पण्डित आदित्य मोहन शर्मा, श्री केदार शर्मा, डॉ. सीमा जैन, सुषमा शर्मा एवं डॉ. प्रशान्त शर्मा मौजूद थे।








टिप्पणियां