नीतू जैन निदेशक और संस्थापक चेष्टा लेडीज क्लब ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया
- A1 Raj
- 29 मार्च
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 11 अप्रैल
होली मिलन समारोह का आयोजन चेष्टा लेडीज क्लब
होली मिलन समारोह का आकर्षण कृष्ण राधा का विशेष रास

गोपालपुरा बाईपास ,जयपुर। चेष्टा लेडीज क्लब का बहुचर्चित कार्यक्रम होली मिलन समारोह का गोपालपुरा बाईपास रोड, जयपुर के होटल डिविज इन में किया गया।
क्लब की डायरेक्टर नीतू जैन ने बताया चेष्टा लेडीज क्लब द्वारा होली मिलन समारोह बड़ी धूम धाम से मनाया गया जिसमें कृष्ण राधा प्रतियोगिता फैशन वॉक बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता थी। कृष्ण राधा का विशेष रास था।

लता फ़तेहपुरिया व प्रतिभा अग्रवाल प्रथम, रीता सोनी व अनुप्रति द्वितीय और जीविका व रजनी पेरीवाल तृतीय रहे।

गेम खिलाये गये, हमें भी विजेताओं को पुरस्कार दिये गये। सभी का स्वागत उपहार दिया गया। नये सदस्यों का परिचय और बैज लगाये गये।

कार्यक्रम में एंकर नेहा पारख ने अपनी चुलबुली अदाओं से समय का एहसास भी होने नहीं दिया।

कार्यक्रम के अंत कृष्ण राधा का विशेष रास का आयोजन हुआ ,जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने कृष्ण राधा के संग डांस मस्ती की और उसने संग फोटो व सेल्फी ली।


कार्यक्रम के समापन पर नीतू जैन निदेशक और संस्थापक चेष्टा लेडीज क्लब ने सभी सदस्यों शानदार कार्यक्रम में सहयोग के धन्यवाद कहा।







टिप्पणियां